Ad Code

Mom Dad Anniversary Status, Shayari, Quotes in Hindi

Mom Dad Anniversary Status - मम्मी पापा का यह दिन एक ऐसा दिन होता है जो सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि हमारे लिए भी बहुत जरूर होता है क्युकी अगर यह दिन कभी आया नहीं होता तो शायद हम इस दुनिया में नहीं आये होते। जो हमारे लिए इतना सब कुछ करते है, चलिए आज हम उनके लिए कुछ करने की कोशिश करते है और उनका यह दिन खास बनाते है। 

Mom Dad Anniversary Status in Hindi

मम्मी पापा को खुश करने के लिए आप जो चाहे कर सकते हो लेकिन अगर आप सिर्फ अपने मुँह से उनको कुछ प्यार भरे शब्द बोल दो और उनके wish करदो तो शायद इससे बड़ी बात और कोई नहीं हो सकती है। आज के इस लेख में हमने आपके mom dad के लिए सबसे अच्छे Mom Dad Anniversary status साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो।

Mom Dad Anniversary Status Image

मेरे प्यारे मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। भगवान आपको हमेशा खुश रखे!

कहते है माता पिता से बढ़कर और कुछ भी नहीं, आप दोनों मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो, आप दोनों को आपकी शादी की सालगिरह की बधाई।

यह मंगल रिश्ता है समंदर जैसा गहरा, 25 साल पहले इस दिन पापा ने सजाया था, सेहरा, इस रिश्ते में न आए कभी कोई दरार, इस पर मैं लगा दूं काले टीके का पहरा।

भगवान करे आप दोनों में प्यार कभी कम न हो और आप हमेशा ऐसे ही खुश रहो। आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक!

आप दोनों हमारे लिए प्रेरणा हो, आपका रिश्ता हमारे लिए मिसाल है, शादी की सालगिरह मुबारक हो।

हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे, आप की जोड़ी कभी ना टूटे, आपका परिवार आबाद रहे, ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे। 

मम्मी पापा, आप दोनों से बेहतर और कोई नहीं. शादी की सालगिरह मुबारक

माता पिता ईश्वर का दूसरा रूप होते है, मैं भाग्यशाली हूँ की मुझे आप जैसे माता पिता मिले।

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे, दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे, शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

Mom Dad Anniversary Status Wishes Hindi

आप दोनों की वजह से मुझे सच्चे प्यार पर यकीन हुआ. आज मैं जो कुछ भी हूँ आप दोनों की वजह से हूँ। मुझे गर्व है कि मैं आप दोनों का बेटा हूँ. शादी की सालगिरह मुबारक।

आप दोनों की जोड़ी हमेशा बनी रहे, और आपका प्रेम समय के साथ बढ़ता रहे ! हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी

पहली नज़र का प्यारहो आप, अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप, दिल की हर धड़कन की सांस हो आप, शादी की सालगृह मुबारक हो।

एक-दूसरे को प्यार करने और एक साथ यादें बनाने में एक और साल गुजरने पर बधाई। पिक्चर अभी बाकी है। हैप्पी एनिवर्सरी डियर मॉम एंड डैड!

आपने मुझे जनम दिया, आपने मुझे चलना सिखाया, मुझे दुनिया की सारी खुशियां दी, मम्मी पापा आपको आपकी सालगिरह की बधाई।

चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो, महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो, इस दिन की तस्वीर से संवर जायें नजरे, इस दिन तेरे कदमों में बिखर जायें सितारे।

मम्मी पापा मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना भाग्यशाली हूँ जो मुझे आप जैसे पेरेंट्स मिले। आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो। - Mom Dad Anniversary Status in Hindi

मैंने कभी भगवान को नहीं देगा, मेरे लिए तो आप दोनों ही मेरे भगवान है, आप दोनों को सालगिरह की बहुत बहुत बधाई।

आपके आगे चांद और चांदनी भी फीके लगते रहें, आपको हर साल सालगिरह के तिलक लगते रहे।

इस दुनिया के सबसे अच्छे और प्यारे मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ।

दुनिया में मेरे लिए सबसे बढ़कर मेरे मम्मी पापा है, जिनसे मैं बहुत प्यार करता हूँ शादी की वर्षगांठ मुबारक हो मम्मी पापा।

आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

प्यार ने आपको इन सभी वर्षों तक साथ रखा और मेरे बचपन को यादगार बना दिया। Happy marriage anniversary Mummy Papa.

Mom Dad Anniversary Status Copy Paste

आपकी सालगिरह पर आपके लिए दुआ है, कि आप दोनों का रिश्ता हमेशा ऐसे ही बना रहे।

किसी दौलत की चाह नहीं, मेरे माता पता जो मेरे पास हैं, इससे बड़ी और क्या होगी दौलत, जिनके माता-पिता उनके साथ हैं।

आप दोनों के बीच सच्चा प्यार देखकर मेरा दिल खुश हो जाता है। आपके बेटे के रूप में मैं आप दोनों को बेस्ट कपल मानता हूँ। हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी पापा। - Mother Father Anniversary Status in Hindi

ईश्वर से मेरी हमेशा से बस यही दुआ रही है, कि आप दोनों का हाथ हमारे सर पर हमेशा बना रहे। हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी माँ पापा

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको, जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे, खुदा वो जिंदगी दे आपको।

आप दोनों जीती जागती उदाहरण हैं कैसे एक पति पत्नी प्यार के प्रति प्रतिबद्ध रह सकते हैं और अपने परिवार का पोषण कर सकते हैं। आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो!

जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें आए आप दोनों का साथ और आपकी मुस्कराहट यूँ ही सदा बनी रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो

आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे, आपका घर में खुशियों से आबाद रहे, ना आए जिंदगी में कोई गम, शादी की सालगृह मुबारक हो।

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में, शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

जब भी मेरी शादी होगी, मैं अपनी जीवनसाथी के साथ वैसा ही रिश्ता बनाना चाहूंगा जैसा आप दोनों का है। शादी की सालगिरह मुबारक हो मम्मी पापा

Hindi Mom Dad Anniversary Wishes

जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग, हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियां लेकर आए आने वाला कल।

आप दोनों के बीच जो रिश्ता और प्यार है, वो मुझे हैरान कर देता है. हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी मम्मी पापा

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई, प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई, भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे, आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे। - Mom Dad Anniversary Status Hindi

पापा, मम्मी की पसंद पर कभी हंसना मत, उन्होंने आपको भी पसंद किया है। शादी मुबारक को मम्मी पापा

मम्मी पापा मैं बता नहीं सकता, कि मैं कितना भाग्यशाली हूँ जो मुझे आप जैसे पेरेंट्स मिले। आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Mom Dad Anniversary Status पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Mom Dad Anniversary Status in Hindi साझा किये है। अगर आपको यह स्टेटस पसंद आये हो तो आप इन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है और अपनी Mom Dad को भी सुना सकते है।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments