Ad Code

Jigri Yaar Status, Shayari, Quotes in Hindi

Jigri Yaar Status - जो जिगरी यार होता है वह हमेशा आपका साथ देता है जब भी आपको कोई परेशानी आती है। कहते है की दोस्ती बदल जाती है और कही हद तक यह सही भी है लेकिन जो आपका जिगरी यार होता वह कभी नहीं बदलता अगर वह भी आपको अपना जिगरी यार मानता है तो। हम लोग स्कूल और कॉलेज में दूसरी बैच वालो से लड़ाई कर लेते है लेकिन तब जो हमारे साथ खड़ा रहता है वह होता है जिगरी यार, जब भी रात को बिना कुछ कहे आपके साथ चल देता है वह होता है जिगरी यार।

Jigri Yaar Status in Hindi

यारों ये दोस्ती बहुत ही हसीन है जिसके पास न हो तो बोलो क्या ये भी कोई जिंदगी है। आज के इस लेख में हमने आपके लिए Jigri Yaar Status लिखे है जिनको आप पढ़ सकते हो और जब आप इनको पढोगे तो आपको पता चलेगा की एक जिगरी यार की क्या हेमियत होती है और वह कितना खुसनसीब होते है लोग जिनके Jigri Yaar होते है।

Jigri Yaar Status in Hindi

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है, दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है, रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना, क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है।

हम यारो की यारी में कोई रूल नही, समझ लेना की ये जिगरी दोस्ती है दोस्ती सिखाने के लिए कोई स्कूल नही।

दुनिया क्या सोचेगी, हमारी गाली में भी प्यार है, हमारा एक जिगरी दोस्त ही सही, पर हमारी दोस्ती बेमिसाल है।

आज फिर वो चाय की दुकान बदनाम हो गयी, कुछ पुराने दोस्त मिले फिर क्या वाहीं साम हो गयी।

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।

जब से तुम ज़िन्दगी मैं आये हो दोस्त, हमको तुमने ही तो जिन्दगी को खुलकर जीना सीखाया है।

हमारी दोस्ती की चर्चा जब हर किसी की जुबान पे होगी, जो अब हमे देखकर मजाक उड़ाते हे कल वो भी हमारे गुलाम होगे।

सच्चे दोस्त औकात नहीं देखा करते साथ निभाने वाले कभी हालत नहीं देखा करते ।

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है, इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरी जान है, इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी, पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है।

मेरे दोस्त भले ही तुम हमें यार न करो, लेकिन हम तो तुम्हे भुलना ही भूल गए।

किस्मत तो हमारी भी बहुत ख़ास है, तभी तो तुम जैसा जिगरी हमारे साथ है।

हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं, और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं।

जिगरी है यार वो बेहतरीन एहसास होता है, जो हर वक़्त हमारे दिल के पास होता है।

Jigri Yaar Shayari Attitude

यारा तेरी यारी को मेने तो खुदा माना, याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना।

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।

हर मुश्किल मैं साथ दे वही यार होता है, एक वही तो कमीना है जिससे हमें प्यार होता है। 

टाइमपास की यारी तो हर कोई करता है साहब, मजा तो तब है जब टाइम बदल जाये पर यार ना बदले।

बिगड़ी हुई ज़िंदगी की बस इतनी सी कहानी है, कुछ बचपन से ही हम लोफर थे, बाकी कुछ आप जैसे दोस्तों की मेहरबानी है।

उसकी नादानियो का भी क्या कहना, जब नही खाते है तब वो कहता है की मुझे भूख नही।

साथ रहता है जो हर पल दूर एक क्षण को भी ना होता है, वो यार सिर्फ दोस्त नही परन्तु एक जिगरी यार होता हैं।

तू रूठा रूठा सा लगता है, कोई तरकीब बता मनाने की, मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा, तू क़ीमत बता मुस्कुराने की।

मेरे यार तो हजारो में नही लांखो में एक है, लेकिन उन दोस्तों से जितना हमें प्यार मिला है वो करोडो में एक है। 

मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है भाई, क्योकि मुसीबत मे कोई समझदार नही आता।

हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते हैं, क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता नहीं।

वक्त लगता है दोस्ती बनाने में लेकिन वक्त का पता भी नही चलता उन्ही कमीने दोस्तों के साथ में।

Hindi Jigri Yaar Status

दोस्ती की मिशाल देने हर बार शब्द कम ही पड़ जाते है, ये तो खूबसूरत सजा है जो हर किसी के भाग्य में नहीं होती।

भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं, पर जीतने भी है, सबके सब परमाणु बम हैं। - Jigri Yaar Ke Liye Shayari

हर एक हिचकी का इल्जाम तुम्हारे ही माथे है दोस्त क्योकि जब जब तूने याद किया है मुझे इन्होने मुझे तेरा चेहरा याद कराया है।

तेरी यारी के दीवाने है इसलिए हाथ फैला दिया ए दोस्त वर्ना हम तो खुद की जान के लिए भी दुआ नहीं करते।

कहते हैं दिल की बात हर किसी को बताई नहीं जाती, पर दोस्त तो आईने होते हैं, और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती।

कहते है की दोस्ती हर किसी से नही होती है, लेकिन जब हो जाती है तो किसी से कम नही होती है।

मुझसे यार नही बदले जाते, लाख दूरी होने पर, लोगो के भगवान बदल जाते है, एक मुराद ना पूरी होने पर।

सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने, दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया।

लोग कहते है की ये यारी सभी को बर्बाद करती है, लेकिन कोई हम जैसा निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है। 

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो, रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो, तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना, फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।

Friendship Yaar Status in Hindi

उपर वाले ने दौलत भले ही कम दी हो, लेकिन दोस्त सारे के सारे दिलदार दिए है।

उसूल भी अपनी जिन्दगी के अलग ही है, मेरे जिगरी यारो के खातिर तो कांटे भो कुबूल है।

एक साल में 10 दोस्त बनाना आम बात है, पर 10 साल एक ही यार होना खास बात है।

आदतें अलग हैं मेरी दुनियां वालों से, दोस्त कम है मेरे, पर सारे के सारे लाजवाब है। - Yaar jigri Status Hindi

भले ही अपने जिगरी दोस्त कम है, पर जीतने भी है किसी से कम नहीं है।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है, जो तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

किसी को रोज याद न करो तो मतलबी न समझ लेना, दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं।

फर्क तो अपने-अपने सोच में है वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

इस दुनिया में मुश्किल है खोजना सच्चा दोस्त, मैं खुद ‪हैरान‬ हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ‪ढूढ़‬ कैसे लिया।

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो, बस एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।

वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं, जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं।

Pakki Yaari Status in Hindi

दुशम के डर से खौफ नही है हमारे दिल में, हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं।

वो glass ही क्या जिसमे drink छूट जाये, और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये।

हमारी दोस्त भी बेहतरीन आज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है।

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक मेरा पागल_दोस्त।

हम बेवजह ही दोस्त्री करते है, वजह होती तो साजिश होती।

करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा, वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा। - Jigri Yaar Status

जब दोस्त होता है तो रोना भी हमारे लिए एक शान है, और अगर दोस्त ना हो तो बेहतरीन महफ़िल भी हमारे लिए शमशान है।

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू, आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू, खुदा ने बस इतना सिखाया मूझे, कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू।

दोस्त ये सारा खेल दोस्ती का ही तो है, क्योकि हमारे लिए तो जनाज़ा और बारात एक समान है।

फूलों की महक को चुराया नही जाता, सूरज की किरणों को छुपाया नही जाता, कितने भी दूर रहो ए दोस्ती, तुम दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Jigri Yaar Status in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके दोस्त को हीरो बनाया है। हर किसी के दोस्त हीरो ही होते है क्युकी वही आपके जिंदगी की मुसीबतों से लड़ने में आपकी मदद करते है और आपकी सुरक्षा करते है। कहते है की दोस्त दोस्त नहीं बल्कि भाई होते है और एक भाई दूसरे भाई के लिए कुछ भी कर सकता है। में आशा करता हूँ की आपकी दोस्ती सलामत रहे और आप ऐसे ही खुश रहे।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments