Ad Code

Miss You Maa Status, Shayari, Quotes in Hindi

Miss You Maa Status - माँ एक शब्द नहीं बल्कि खुद में एक ऐसी दुनिया है जिसको हर कोई बच्चा हमेशा अपने पास रखना चाहता है। माँ ही होती है वो जो आपको जीवन देती है और फिर आपको बड़ा करती है और इस काबिल बनाती है की आप इस दुनिया में कुछ कर सको और अपना नाम रोशन कर सको। माँ के बारे में जितना कहु उतना काम है और माँ न होने के गम तो वही समझता है जिसने अपनी माँ को खोया हो या फिर जिसको कभी माँ का प्यार नहीं मिला हो।

Miss You Maa Status Hindi

बहुत याद आती है जब Maa आपसे दूर चली जाती है क्युकी हमको हर चीज लेने के लिए सबसे पहले माँ को ही बोलते है और जब वह नहीं होती तब ही सबसे ज्यादा दुःख होता है और बहुत याद आती है। में आपके दुःख को समझ सकता हूँ इसलिए आज मेने आपके लिए Miss You Maa Status साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो। चलिए फिर सीधे भड़ते है Miss You Maa Status की ओर।

Miss You Maa Status in Hindi

ना आसमां होता ना जमीं होती, अगर मां तुम ना होती।

जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है माँ तेरी क़सम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है।

बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले, भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे कितनी शिद्दत से पाला है, रातों में उठ उठकर।

आँखों में आंसू और होठों पे मुस्कान रखते है, जब माँ की याद आए, दुनिया से छुप कर रो लेते है।

मैं नहीं चाहता की वो खुदा मेरी हर ख्वाहिश सुन ले पर बस ये चाहता हूँ तू बस एक आखिरी दफा मेरी माँ से मेरी बात करा दे।

मुझे इतनी फुर्सत कहाँ थी कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता, बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता था की मेरी तकदीर बुलँद है।

भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी, माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।

माँ तुझसे मिलने को बेकरार हूँ पर तेरे पास नहीं आ रहा क्यूंकि तेरी आखिरी ख्वाहिश मेरी लम्बी उम्र थी।

जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं, उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।

माँ मैंने सब कुछ अनसुना कर दिया है उस दिन से जिस दिन से तेरी लोरी जैसी आवाज़ ने मेरे कानों में पड़ना बंद कर दिया।

जब कभी मेरा मन उदास होता है, तब तेरा चेहरा आसपास होता है, तब मिलता है सुकून और विश्वास, माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।

I miss you mom in Hindi

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी। - Hindi Miss you maa status

तुझसे मिल सकूं बस एक दफा माँ ये मैं दिल से चाहता हूँ, जिस दिन से तू मुझे छोड़ कर गई है उस दिन से चाहता हूँ।

जब बेटियाँ विदा होती हैं, तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं, जब बेटे विदा होते हैं, तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं।

माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ, सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ,

दर्द बहुत है दिल में छुपे पर मैं बस तेरे गले से लग कर रोना चाहता हूँ, मुसीबतें बहुत है पर मैं बस एक दफा तेरी गोद पर सर रख कर सोना चाहता हूँ।

भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए, जब माँ दूर मुझसे हो जाए।

माँ तू खुदा से कहकर एक ख्वाहिश पूरी करवा दे मुझे भी उससे कहकर अपने पास बुलवा दे।

I miss you maa massage in Hindi

ये दुनिया है तेज धुप, पर वो तो बस छाँव होती है, स्नेह से सजी, ममता से भरी, माँ तो बस माँ होती है।

याद जब भी आ जाती है, आँखों से आँसू छलक ही जाते है, वो खुशनसीब होते है, हर पल जिनकी माँ साथ होती है।

 माँ जब से तू पास नहीं है मुझे तेरी यादों के सिवाय कुछ और याद आता ही नहीं।

है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है, वो माँ का प्यार है, सब पर उधार रहता है।

माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा।

जितने भी हो सब गम भूल जाता था, जब मैं अपनी माँ के सीने से लग जाता था।

लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

लोग मेरे कहने पर भी मुझे अनसुना कर देते हैं एक मेरी ही थी जो मेरी खामोशी भी सुन लिया करती थी। - I miss you maa status in Hindi

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी, माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।

मेरी हर थकान मेरी माँ की सूरत देखकर उतर जाती थी अब ना थकान उतरती है ना सुकून मिलता है।

बेसन की रोटी पर, खट्टी चटनी सी माँ याद आती है, चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ।

जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है, और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।

मेरी नन्ही ज़मीन का बड़ा आसमान है मेरी माँ, भगवान् के समान नहीं मेरे लिए भगवान् है मेरी माँ।

Missing Maa Shayari & Status Hindi

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है, जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।

माँ की एक झलक के लिए मैं हमेशा तरसता रहता हूँ, रोना चाहता हूँ मगर तू ऊपर से देखती होगी बस इसी वजह से हस्ता रहता हूँ।

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन माँ की दुआओं मैं असर बहुत है।

किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं, टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है।

मेरी माँ जन्नत में है मतलब मेरी जन्नत ही जन्नत में है और मैं यहाँ अकेला इस धरती पर नर्क में हूँ।

हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं, मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था।

हर झुला झूल के देखा पर, माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।

माँ की मार याद आती है प्यार में कही उसकी हर बात याद आती है, कई दिनों में नहीं मेरी माँ मुझे हर पल बाद तेरी याद आती है।

घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया, माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया। - Miss you maa status Hindi

बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा, मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ।

ये दुनिया अंजानी है माँ मैं फिर उस दुनिया में जाना चाहता हूँ जहाँ तू ही मेरी दुनिया थी।

हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका, दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका।

माँ नफरत क्या होती है ये मुझे दुनिया ने बताया पर प्यार क्या होता है ये मुझे सिर्फ तुमने बताया था।

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता, मिलते है लोग हजार लेकिन हजारो गलतिया, माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Miss You Maa Status अच्छे लगे होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Miss You Maa Status सजा किये है। अगर आपको यह स्टेटस पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करे और अपनी माँ का प्यार साझा करे। में जनता हूँ की आज आपको अपनी माँ की याद आ रही है इसलिए अपनी दिल के दुःख को किसी को सजा करें।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments