Ad Code

Sachi Bate Status, Shayari, Quotes in Hindi

Sachi Bate Status: कहते है की जो बात सच्ची होती है वह हमेशा आपको सुकून देती है। दुनिया में हर व्यक्ति के पास दुःख और सुख होता है लेकिन अगर वह व्यक्ति सिर्फ दुःख के बारे में सोचेगा तो वह कभी भी सुख प्राप्त नहीं कर सकता है इसलिए तो कहते है की हमेशा खुश रहो, दुःख तो अपने आप कम हो जायेगा।

Sachi Bate Status in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए कुछ ऐसे Sachi Bate Status साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और यह सारी बाते कही न कही सच है और हमको जीवन में मदद करती है तो फिर ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करते हुए सीधे भड़ते है Sachi Bate Status in Hindi की ओर।

Sachi Bate Status Image

लोगों को वक़्त देना सीखो, रिश्ता खुद मजबूत हो जाएगा।

अगर आपको अपना कल बदलना है तो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मेहनत करना पड़ेगा, अगर आप ऐसा नहीं करते तो ये परिस्थितिया आपका कल लिखेगी।

पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं, मां की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं, भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं और बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं।

दुनिया की हक़ीक़त यही है कि सच्चे इंसान को, हमेशा झूठे इंसान से ज्यादा सफाइयां देनी पड़ती है।

जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका साथ दे, उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता।

जिंदगी में कुछ बनना है, कुछ बड़ा पाना है तो तपिश से गुजरना होगा। जिन पौधों की परवरिश छाया में होती है अक्सर मुरझा जाया करते है।

साथ देने का हुनर ताले से सीखो, टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा।

जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें, ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें।

किसी को देने के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट, उसकी feelings को समझना और उसे respect देना है।

समझदार इंसान वह नहीं जो ईट का जवाब पत्थर से देता है बल्कि समझदार इंसान वह है जो फेके गए ईट से आशिया बना लेता है।

रिश्ते को कामयाब बनाएं रखने के लिए प्यार, एक दूसरे की कदर, रिस्पेक्ट और ट्रस्ट बहुत जरूरी है।

जितना ज्यादा जिसको भाव दोगे, खुद के भाव उतना गिराते जाओगे।

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है, जो ज़िन्दगी में सही फैसलों को चुनता है।

ज़िंदगी में ऊपर उठने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, अच्छे कर्म इंसान को महान बना देते है।

नींद अपनी भुला के सुलाया तुमको, आसूं अपने छुपा के हंसाया तुमको, दर्द कभी मत देना उन हस्तियों को, ऊपर वाले ने मां बाप बनाया जिनको।

अगर बात करते सुधार हो सकता है. तो खामोश रहकर रिश्ते मत बिगाड़ो।

कुछ रिश्ते भगवान खराब करते हैं ताकि हमारी जिंदगी खराब ना हो।

कौन कहता है इंसान रंग नहीं बदलता, किसी के मुख पर सच बोल कर तो देखिये, इंसान का एक नया रंग सामने आएगा।

पेड़ की डाली से गिरता हुआ पत्ता भी हमे सीख देता है, की अगर जिंदगी में तुम बोझ बन जाते हो तो अपने ही तुम्हे गिरा देते है।

आजकल लोग दिल से दी हुई इज्ज़त से खुश नहीं होते, दिखावे की चापलूसी करने वालों से गर्व महसूस करते हैं।

मरने वालों को रोने वाले हजार मिल जाएंगे, मगर जो जिंदा है उसे समझने वाला एक भी मिलता।

Sachi Bate Status & Shayari

अच्छे रिश्तो को वादों और शर्तो की जरुरत नहीं होती। बस दो खूबसूरत लोग चाहिए; जिसमे एक निभा सके और दूसरा इसको समझ सके।

अकेले ही गुजरती है जिंदगी लोग तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं।

खाना हो या मोहब्बत अगर किसी को ज्यादा दे दो, तो वह अधूरा छोड़कर चला जाता है।

कमजोर कोई नहीं होता, सब वक़्त का खेल है साहब।

अगर आप किसी बात को छिपाना चाहते है तो उसे किसी एक को भी मत बताना। क्यूकि जब आप उसे खुद अपने तक नहीं रख सके तो किसी और से क्या उम्मीद रख सकते है।

भरोसा उस पर करो, जो तुम्हारी तीन बातें जान सके हंसी के पीछे का दर्द, गुस्से के पीछे का प्यार और आपके चुप रहने की वजह।

दो बातों की गितनी करना छोड़ दो, खुद का दर्द और दूसरों की खुशी को समझो, जिंदगी हमेशा के लिए खुशहाल हो जाएगी।

जितना गहरा रिश्ता, उतनी ज्यादा उम्मीद, उम्मीद जितनी ज्यादा, उतनी गहरी चोट। - Hindi Sachi Bate Status

अच्छा इंसान कभी मतलबी नहीं होता, बस दूर हो जाता है उन लोगो से, जिन्हे उसकी कद्र नहीं होती।

जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता हैं, फिर चाहे वो नींद से हो या अहम् से या फिर वहम से हो।

वजूद सबका अपना-अपना है, सूरज के सामने दीपक कुछ ना सही, अंधेरे में वह अपना दम भरता है।

गहरी बातें समझने के लिए, गहरा होना जरूरी है, और गहरा वही हो सकता है, जिसने गहरी चोटें खाई हों।

आप कब सही थे, इसे कोई याद नहीं रखता, लेकिन आप कब गलत थे, इसे कोई नहीं भूलता।

जीवन एक ऐसा रंग मंच है जहां किरदार को खुद पता नहीं होता अगला दृश्य क्या है।

आग भी क्या अनमोल चीज है, कभी कभी बातो से भी लग जाती है, जो खुशहाल जीवन को तबाह कर जाती है।

समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात, हजारों किताबें पढ़ने से बेहतर होती है। - Sachi Bate Status in Hindi

अपनी रौशनी की बुलंदियों पर कभी मत इतराना, चिराग सबके बुझते है, क्यूकि हवा किसी की नहीं होती।

प्रेम सदा माफी मांगना पसंद करता है, और अहंकार सदा माफी सुनना पसंद करता है।

माफी वही दे सकता है, जो अंदर से मजबूत हो, खोखले इंसान सिर्फ बदले की आग में जलते हैं।

सिर्फ एक ‘निभाने’ वाला, हजार चाहने वालो से बेहतर होता है।

जीवन में कभी भी मुसीबत आए तो किसी से मदद मत मांगना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का रह जाता है।

हमें सुख नहीं मिल सकता, यदि विश्वास किन्ही और चीजों में करे, और अमल किन्ही और चीजों पर।

गलती बेशक भूल जाओ, लेकिन सबक हमेशा याद रखो।

इंसान की पहचान उसके कर्म से है, फर्क नहीं पड़ता वह किस धर्म से है।

आप कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता, किन आप कब गलत थे इसे सब याद रखते है।

रिश्ता अक्सर वही लाजबाब होता है, जो ज़माने की मजबूरियों से नही, दिल के ज़ज्बातों से जन्मा हो।

लोगों से डरना छोड़ दो, इज्ज़त ऊपरवाला देता है लोग नही।

स्वभाव अच्छा होना चाहिए, सूरत का क्या है साहब, वक्त के साथ बदल ही जाती है।

बुराइयां ढूढंने का शौक है तो शुरुआत खुद से ही कीजिए दूसरों से नही। - Sachi Bate Status

जहां नाराजगी की कदर ना हो वहां, नाराज होना छोड़ देना चाहिए।

सच्ची बात- इंसान अपनी गलती पर अच्छा वकील बनता है, पर दूसरो की गलती पर सीधा जज बन जाता है।

मुसीबत आए तो ये मत सोचना कि अब कौन काम आएगा बल्कि ये देखना, अब कौन साथ को छोड़कर जाएगा।

उनके दिल में बहुत कुछ होता है, जिनकी जेब में कुछ नहीं होता।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Sachi Bate Status पसंद आये होंगे जहाँ हमने Sachi Bate साझा की है और यह सारी बाते कही न कही सच है और हमारे जिंदगी से मिलती हुई है। सच को कभी नाकारा नहीं जा सकता इसलिए सच का सामना करिये और सच का साथ दीजिये। अगर आपको यह Sachi Bate Status पसंद आये हो तो इन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करे।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments