Farewell Quotes in Hindi - बहुत बुरा लगता है जब कोई आपसे दूर होता है और खासकर वह लोग जो आपके स्कूल या फिर कॉलेज के होते है। अकसर देखा जाता है की हमारे सीनियर्स, टीचर्स आदि का जब कॉलेज खत्म हो जाता है तो वह छोड़कर चले जाते है और वह समय बहुत ही ज्यादा दुखदाई होता है। उनको विदा करने ऐसा होता है मानो किसी अपने से दूर होना।
Farewell Quotes in Hindi
अगर आपसे कोई दूर हो रहा है तो हमने इस लेख में सबसे अच्छे Farewell Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। जीवन में हर किसी को जाना ही है तो फिर क्यों न उनको कुछ खास शब्द बोलकर भेजा जाये। चलिए बिना वक्त गवाए सीधे भड़ते है Farewell Quotes in Hindi की ओर।दस्तूर है जमाने का यह पुराना, लगा रहता है यहां आना और जाना, रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना, हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।
आपका साथ धूप में छांव है, आपका साथ समंदर में नाव है, आपका साथ अंधकार में प्रकाश है, कर रहे है आज आपको विदा, पर दिल में आपका ही नाम है।
विदाई की घड़ी है आई सबके आँखों में आँसू है लाई, आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई।
आपकी सोच को आवाज हम देंगे, आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे, आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं, आपके इरादों को परवाज हम देंगे।
वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ, कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते, जिन्हें याद करके मुस्कुरा देंये आँखें, वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते। - Friend Farewell Quotes in Hindi
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे, विदा हो जाओगे आज आप ना जाने फिर कब मिलेंगे।
आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना, जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना।
कांटों की राह को आपने, गुलों का बिछौना कर दिया, बड़ा था पहाड़ मुश्किलों का, आपने उसे बौना कर दिया।
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं, आपको हम विदा, आज कर दें मगर, सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।
यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई सी हो रही है, आज आपकी विदाई हम करते हैं रब से पराथना पूरी हो जीवन की हर कामना।
भले ही आप जा रहे हैं यहां से, पर शान हम बनाएंगे, हमेशा ही विजेता रहने की, यही पहचान हम बनाएंगे, गम न करो कि आपके जाने के बाद यहां क्या होगा, कंपनी को ऊंचाई तक पहुंचाने की उड़ान हम बनाएंगे।
हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे। - Farewell Quotes in Hindi
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था, बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था, विदा तो कर दूंगा आज आपको लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।
बहुत सीखा आपसे और नए-नए काम मिले, आपने हमेशा यही चाहा कि हमें नई पहचान मिले, सच कहूं, तो कुछ नहीं था मैं आपसे मिलने से पहले, निकले थे सफर पर एक ही और तज़ुर्बे तमाम मिले।
विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगे पर आशा है कि जहां भी जाओगे खुशियां ही पाओगे।
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा, मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।
आपकी विदाई की इस बेला में, कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं, फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ, आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।
कॉलेज छूट जाने के बाद, कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं, कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं।
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है, इसको ख़ुशी से निभाते रहो, कब किस्से दिल मिल जाये इसलिए राहों में दोस्त बनाते रहो।
एक काम का अंत और एक की शुरुआत है, खुश रहो आप सदा अब गम की क्या बात है, सीखा दिया है जीने की सलीका जाते जाते, आप में ही बसती हमारी पूरी कायनात है।
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
कहां से शुरू करें कुछ समझ नहीं आता है, आपकी विदाई के जिक्र से दिल भर आता है, आपकी जिंदादिली के किस्से इतने मशहूर हैं, कि सम्मान से हम सबका सर झुक जाता है।
Farewell Quotes For Seniors Hindi
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर, महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर, जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो, लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।
किसने कहा जुदाई होगी, ये बात किसी और ने फैलाई होगी, हम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िर हमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी।
आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा, आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा, आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा।
आप जैसा बॉस देखा ही नहीं कहीं, आप जैसा व्यवहार किसी में भी नहीं, आपको विदा आज कर तो दें मगर, आप जैसा किरदार जहां में कहीं नहीं।
कॉलेज एक परिवार होता है, जहाँ हर दिन रविवार होता है, हर दिल में प्यार होता है, पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है।
सोच तो आपकी होगी, पर आवाज देंगे हम, सपना तो अपने देखा, पर उसे पूरा करेंगे हम, विदाई पर हमारीओर से, उपहार इतना है, इरादे आपके ही होंगे , पर उसे हकीकत में बदलेंगे हम। - Teacher farewell quotes in Hindi
मुश्किलों की डगर में सहारा बने आप, दुनियां के समंदर में किनारा बने आप, जा रहे हो हमको एक रोशनी दिखाकर, रहो जहां भी एक मिसाल बनें आप।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन।
विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना, जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना, फिर मुझसे जरूर मिलने आना, और बढियाँ सी पार्टी दे जाना।
मानो आप ही थे मेरा परिवार, और आप ही थे मेरे यार, नहीं कोई था सीनियर आप-सा, संभाला था आपने मुझे हर बार।
है विदाई की ये बेला लगा है आँसुओं का रेला पर है खुशी साथ है आगे दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी तुम्हे जीवन की नई सौगात।
मेहनत की राह पर चलना सिखाते है, जूनून की आग में जलना सिखाते है, जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठते, वो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं।
यूं तो कई लोग आते हैं और चले जाते हैं, मगर कुछ ही यादों में जगह बना पाते हैं, गुरु, दोस्त और सीनियर आप थे यहां, न जाने क्यों अच्छे लोग बिछड़ जाते हैं। - Farewell Quotes in Hindi For Student
देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास, सोच कर मेरा मन बहुत है उदास, चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर, पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास।
हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जाते, हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते, कुछ तो पास होकर भी याद नहीं आते, और कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते।
आपके हम पर अनगिनत एहसान हैं, इस बात से फिर भी आप अनजान हैं, भाग्य से ऐसे सीनियर मिले थे हम सबको, जहां में कहीं नहीं आप जैसा इंसान है।
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर, महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर, जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो, लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने \पर।
वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ, कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते, जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें, वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते।
चले जा रहे हो हमको अकेला छोड़कर, लेकिन नहीं जाना हमसे मुंह मोड़कर, सीखा है आपसे जीने की कला को, रखेंगे दिल में आपकी यादोंं को जाेड़कर।
हजारों मंजिलें होंगी हजारों कारवाँ होंगे, निगाहें आपको ढूढेंगी न जाने आप कहाँ होंगे।
आपके वास्ते कुछ भी कर जायेंगें, आप कर दें इशारा तो मर जायेंगें, आपकी हर खुशी हमको मंज़ूर है पर विदा आपको हम ना कर पायेंगें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.