Ad Code

Selfish Family Quotes, Status, Shayari in Hindi

Selfish Family Quotes in Hindi - हम लोग ऐसी दुनिया में रहते है जहाँ हर कोई selfish होता है और खुद के सिवा कुछ नहीं दिखता चाहे वो दोस्त हो, गर्लफ्रेंड हो या फिर फॅमिली ही क्यों न हो। में जनता हूँ की थोड़ा सा सुनने में अजीब लग रहा होगा की family कैसे selfish हो सकती है लेकिन यह वही जानते है जिनके होने या होने से घरवालों को कुछ फर्क नहीं पड़ता बस उनको महीने की सैलरी मिलनी चाहिए।

हर कोई selfish होता है। भाई घर के बटवारे के लिए दूसरे भाई की जान तक लेने को तैयार हो जाता है और घरवाले अपने सुख और अपने सपनों को पूरा करने के लिए बच्चों के सपनों और सुख को मार देते है। हमको पैदा होते ही हमको बता दिया जाता है की तुम्हें बड़े होकर यह बनना है और जिंदगी भर हमारा कहना मन्ना है। यार पूरी दुनिया मतलबी होती है।

Selfish Family Quotes in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे selfish family quotes in hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो। तो फिर ज्यादा देर नहीं करते हुए सीधे भड़ते है selfish family quotes की ओर।

Selfish Family Quotes in Hindi

ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है, यहाँ अपने तो असली में हैं पर उनका अपनापन दिखावे का है।

बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योकि दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है।

वक़्त सब दिखा देता है अपनों का साथ भी और अपनों की औकात भी।

लोगों ने बदलने में मौसम वक़्त और गिरगिट सबको पीछे छोड़ दिया है, ना जाने क्यों फिर भी गिरगिट ही क्यों बदनाम है।

अक्सर अच्छे वक़्त में आपसे हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही आपके बुरे वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं। 

मदद का दिखावा करने वाले यहां लाखों मिल जाएंगे, लेकिन मदद करने वाला यहां पर एक भी नहीं दिखेगा।

जिंदगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे।

मैंने भी चेंज कर दिया है जीवन का उसूल जो याद करेगा सिर्फ वो ही याद रहेगा।

जिन लोगो को आपकी कदर नहीं उनसे दूर हो जाना ही लाभदायक होता हैं।

अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है, अपनों का साथ मिल जाए उतना ही बहुत है।

हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में, कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे, तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे।

ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा जिनके दिलों में भी दिमाग होता हैं। - Selfish Family Quotes Hindi

लोगों की जुबां पर सिर्फ तब तक ही तुम्हारा नाम रहेगा, जब तक उन्हें तुमसे कुछ काम रहेगा।

आज कल लोग बस दुश्मनी का रिश्ता ही सच्चाई से निभाते है, वरना मोहोब्बत तो बस अब दिखावे की रह गई है।

अगर सोना भी है तो आँख खुली रखना, नहीं तो तुंम्हारे अपने तुम्हे मरा हुआ घोषित कर देंगे।

बड़े प्यार से रखना अपने पीठ को, शाबासी हो या खंजर दोनों के निशान पीठ पर ही मिलते हैं।

स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं।

आपके सामने जो दूसरों की बुराई करता है, उससे आप यह उम्‍मीद मत रखें की वह दूसरों के सामने आपकी तरीफ करेंगा।

इस दुनिया में लोग आपकी उतनी ही बातें याद रखते हैं जितने में उसका स्वार्थ पूरा हो जाये।

ये सांपों की बस्ती है जरा देखकर चलो, यहां का हर शक्श बड़े प्यार से डंसता हैं। - Bad Family Quotes

इस स्वार्थी जमाने में लोग सिर्फ अपने लिए ही जीते हैं अपनों के लिए नहीं।

दिखावे के प्यार से अच्छा है, हमे सभी से नफरत मिले कम से कम उसमे सच्चाई तो होगी।

हमारे अपनों को लगता है कि हमें उनकी चलाकियाँ समझ में नहीं आती लेकिन हम बस चुप चाप उनको अपनी नजरो से गिरता देख रहे होते हैं।

 इस जमाने में पराये कम अपने ज्यादा स्वार्थी होते हैं।

बड़ी इज्जत देता हूँ उन गद्दारों को, कि बहुत कुछ जाना है धोखे खा खाकर।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Selfish Family Quotes पसंद आये आगे जहाँ हमने सबसे अच्छे कोटस साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको यह Selfish Family Quotes पसंद आये हो तो इन्हें अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करें और हमको कमेंट में जरूर बताये की आपको कोन सा कोट्स सबसे ज्यादा पसंद आया है।

जीवन एक सफर है जिसमे अपने शिव किसी और पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता है चाहे वह आपका भाई हो, माता पिता हो, दोस्त हो या फिर कोई ओर इसलिए हमेशा अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जिए और जीना है तो चलते रहे कभी रुके नहीं।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments