Chhoti Diwali Quotes in Hindi: दिवाली चाहे छोटी हो या फिर बड़ी पटाखों की आवाजे तो दोनों दिन ही सामान रहती है उसी की भलभति छोटी होली का भी एक महत्व होता है। भगवन कृष्णा ने कैसे रावण का वद किया वो तो हम सभी भलीभांति जानते है और यही कारण है की छोटी होली भी एक बहुत महतवपूर्ण स्थान रखती है संसार में।
Chhoti Diwali Quotes in Hindi
आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Chhoti Diwali Quotes साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से पुरे संसार में फैला सकते हो। इस दिवाली हर किसी को इन कोट्स को भेजकर इस दिवाली का आन्नद उठाएगा। तो फिर चलिए सीधे भड़ते है Chhoti Diwali Quotes की ओर।
पूजा से भरी थाली है चारो और खुशहाली है आओ मिलके मनाए ये दिन आज छोटी दिवाली है।
दीपो की रौशनी का पावन त्यौहार आपके लिए लाये खुशियाँ हजार।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे सफ़लता आपको हर कहीं मिले छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
छोटी दिवाली के इस पावन एवं मंगल अवसर पे आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो खुशियां आप के कदम चूमे इसी कामना के साथ आप को एवं आप के परिवार को छोटी दिवाली की ढेरों बधाई।
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें दुखों का नाश करें प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं।
अच्छे की बुरे पर विजय हो हर जगह बस आप ही की जय हो छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।
दीयों के संग खुशियों के रंग हो जाए मलंग लेकर नई उमंग, हैप्पी छोटी दिवाली..! - Chhoti Diwali Quotes Hindi
दीप जलते जगमगाते रहे हम आपको आप हमें याद आते रहे जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।
आई आई छोटी दिवाली आई साथ में कितनी खुशियाँ लाई मौज मनाओ धूम मचाओं आप सबको छोटी दिवाली की बधाई।
छोटी दिवाली आई हैं संग में ढेरों खुशियाँ लाई हैं हर मन हर्षित और पुलकित हैं सबने आज छोटी दिवाली मनाई है।
Chhoti Diwali Quotes Shayari
सुख सम्पदा आपके जीवन में आये लक्ष्मी जी आपके घर में समायें भूल कर भी आपके जीवन में कभी दुःख ना आ पाए।
दीपक के प्रकाश की तरह ही आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो बस यही कामना है हमारी इस छोटी दिवाली पर छोटी दिवाली की हार्दिक बधाई।
ज्योति-पर्व है ज्योति जलाएं मन के तम को दूर भगाएं दीप जलाएं सबके घर पर जो नम आँखे उनके घर पर हर मन में जब दीप जलेगा तभी दिवाली पर्व मनेगा हैप्पी छोटी दिवाली..!!
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ नयी सुबह आई दिवाली के साथ अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है दिवाली की शुभकामना साथ लाया है।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे सफ़लता आपको हर कहीं मिले।
आपके जीवन में छोटी दिवाली लाये ढेर सारी बड़ी खुशहाली छोटी दिवाली की शुभकामनाएँ।
पल-पल से बनता है एहसास एहसास से बनता है विश्वास विश्वास से बनते हैं रिश्ते और रिश्ते से बनता है कोई खास।
आए अमावस्या की सुहानी रात मां लक्ष्मी का आशीर्वाद जगमगाते दीपों के साथ धरती पर चमकते सितारों की बारात खुशियों भरी।
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें आप सभी को छोटी दिवाली मुबारक। - Chhoti Diwali Quotes & Shayari in Hindi
मुस्कुराते-हँसते तुम दीप जलाना जीवन में नई खुशियों को लाना दुःख दर्द अपना भूल कर सबको गले लगाना तुम सबको हँसाना।
बाग़ की बात सिर्फ माली ही समझे फूलों का दर्द झुकी डाली ही समझे दुनिया वालो ने भी क्या रीत बनाई हैं दीये का दिल जले और लोग उसे दिवाली समझें।
Chhoti Diwali Status & Shayari
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये धन और शोहरत की बारिश करे छोटी दिवाली की सप्रेम मंगल कामनाएं।
दीप जगमगाते रहें सबके घर झिलमिलाते रहें साथ हो सब अपने सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
इस दिवाली में हमारी कामना है कि आपका हर सपना पूरा हो और आप सफलता के ऊंचे मुकाम पर हो।
अगर साथ में हो घरवाली तो दिल से मनाएं छोटी दिवाली।
तमाम जहाँ जगमगाएगा फिर से त्यौहार रोशनी का आया कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया।
जो छोटी दिवाली को धूमधाम से मनाते है वही दीपावली का पूरा मजा उठा पाते है। - Hindi Diwali Quotes
दीपक का प्रकाश हर पल आपको जीवन में एक नयी रोशनी दे बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दिवाली के इस पावन अवसर पर।
हरदम खुशियां हो साथ कभी दामन ना हो खाली हम सभी की तरफ से आपको शुभ छोटी दीपावली।
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये धन और शोहरत की बारिश करे।
जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन इसी कामना के साथ शुभ छोटी दीपावली।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Chhoti Diwali Shayari पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए Chhoti Diwali Quotes Shayari Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और स्टेटस के माध्यम से शेयर कर सकते है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.