Ad Code

Dhanteras Shayari, Quotes, Status In Hindi

Dhanteras Shayari in Hindi: धनतेरस एक ऐसा दिन है जब लक्ष्मी खुद सबके ऊपर अपनी किरपा दिखती है और कहते ही की अगर इस दिन प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर पर एक नई वास्तु लेके आनी चाहिए चाहे वो सोना हो, बर्तन हो या फिर कुछ छोटा वास्तु ही क्यों न हो।  इस दिन हर एक व्यक्ति अपने कमाने की वास्तु का पूजन करता है चाहे वो एक व्यापारी हो, किसान हो या फिर कोई नौकर ही क्यों न हो।

Dhanteras Shayari in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Dhanteras Shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Dhanteras Shayari in Hindi की ओर।

Dhanteras Shayari

लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे हर कोई आपसे मिलने को तरसे भगवान आपको दे इतने पैसे कि आप चिल्लर पाने को तरसें। 

जो देवी सब प्राणियों में लक्ष्मी रूप में स्थित हैं उनको नमस्कार नमस्कार बारंबार नमस्कार। 

धनतेरस के इस पवित्र त्यौहार पर ईश्वर से यही कामना है कि माता लक्ष्मी की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे।

घर को सजाये हैं माँ लक्ष्मी को बुलाये हैं जब माँ लक्ष्मी आएँगी सुख-शांति-समृद्धि साथ लायेंगी।

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका हर एक अरमान हो माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों!

सोने का रथ चांदी की पालकी बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई।

"माँ लक्ष्मी सब पे अपनी कृपा बनाइए रखे जय माँ लक्ष्मी शुभ धनतेरस। - Dhanteras quotes shayari

यह धनतेरस नए सपनों को रोशन करे नई उम्मीदें अनदेखे रास्ते विभिन्न दृष्टिकोण सब कुछ उज्ज्वल और सुंदर हो आपके दिनों को सुखद आश्चर्यों से भर दें।

यह धनतेरस आपके लिए कुछ ख़ास हो दिलों में खुशियों का और घर में सुख का वास हो हीरो-मोती से सजा आपके सर का ताज हो मिटे दूरियाँ, सब आपके पास हो ये धनतेरस आपके लिए बहुत ख़ास हो।

धन आप पर इतना बरसे कि आप धन को ना तरसे वैभव की हो बौछार मुबारक हो धनतेरस का त्यौहार।

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार होती रहे सदा आप पर धन की बौछार ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार।

धनतेरस का प्यारा त्यौहार जीवन में आपके लायें खुशियाँ अपार माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार सभी मनो कामनाएँ हो आपकी स्वीकार।

Dhanteras Shayari, Quotes in Hindi

लक्ष्मी देने आशीर्वाद आयें सुख समृद्धि साथ अपने लायें खुशियाँ बस जाए जीवन में आपके और दुःख का कोई एहसास भी ना आये।

आपके घर में धन की बरसात हो लक्ष्मी माता का वास हो संकटों का नाश हो सुख और शांति का वास हो।

धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार जीवन में लाये खुशियां अपार माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार सभी कामना करे आपकी स्वीकार हैप्पी धनतेरस।

सफलता कदम चूमती रहे ख़ुशी आसपास घुमती रहे यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जा। 

कहे चाहे कोई कुछ भी धन तो है ही सबका ही चहेता धनवान बनने का ख्वाब यहाँ हर कोई देखता। - Dhanteras lakshami shayari

महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहे श्री गणेश जी की कृपा बनी रहे और सुख समृद्धि का अंबार हो धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धन-धान्य भरी है धनतेरस धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक आओ मिल करे पूजन उनका जो हैं जीवन की उद्वारक।

घनर घनर बरसे जैसे घटा वैसे ही हो धन की वर्षा मंगलमय हो यह त्यौहार भेंट में आये उपहार ही उपहार।

Dhanteras Quotes Hindi

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो माँ लक्ष्मी का वास हो संकटों का नाश हो हर दिल पर आपका राज हो उन्नति का सर पर ताज हो।

खूब मीठे मीठे पकवान खाए सेहत में चार चाँद लगाये लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं आप उस से भी ऊपर जाये। - dhanteras ke upar shayari

धनतेरस के शुभ अवसर पर आपको और आपके प्रियजनों को तेरह गुना धन का आशीर्वाद मिले।

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका हर एक अरमान हो माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।

धनतेरस का त्यौहार जब आता हैं सबके घर में खुशियाँ लाता है गरीब हो या राजा इस दिन घर में कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है।

असुर पराजय देवता विजय दिवस लक्ष्मी वास लक्ष्मी कृपा जय घोष दिवस अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस।

यह धनतेरस आपके लिए कुछ ख़ास हो दिलों में खुशियों का और घर में सुख का वास हो हीरो-मोती से सजा आपके सर का ताज हो मिटे दूरियाँ सब आपके पास हो ये धनतेरस आपके लिए बहुत ख़ास हो।

बाज़ारों में हो रहा शोर है धनतेरस की महक चारों ओर है खुशियाँ एकदम पुरज़ोर है त्यौहार का ऐसा ज़ोर है।

धन की ज्योति का प्रकाश पुलकित हो धरती जगमग आकाश आज ये प्रार्थना है आप के लिए ख़ास धनतेरस के शुभ दिन पूरी हो आपकी हर आस।

धनतेरस का शुभ दिन आया सबके लिए नयी खुशिया लाया लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में और सदा आप पे रहे सुखो कि छाया।

Hindi Dhanteras Shayari & Quotes

धनतेरस का त्यौहार जब आता हैं सबके घर में खुशियाँ लाता है गरीब हो या राजा इस दिन घर में कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है।

आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की, खुशियों की न रहे कोई कमी मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को मंगलमय हो धनतेरस। - Best Dhanteras Shayari

सूरज एक दिन के लिए चमकता है एक घंटे के लिए मोमबत्ती एक मिनट के लिए माचिस की तीली इसी तरह आपका जीवन भी धन और ऐश्वर्य से हमेशा चमकता रहे।

बाज़ारों में हो रहा शोर है धनतेरस की महक चारों ओर है खुशियाँ एकदम पुरज़ोर है त्यौहार का ऐसा ज़ोर है।

मेहनत कर्म करने वाले पर रहे लष्मी जी की कृपा सदा लाखो खर्च करने के बाद भी पैसा बचता ही रहे सदा।

चाहे हो धन की, या संस्कारों की या हो अपनी संस्कृति की या अपने नाते रिश्तो की सब कुछ तो जिंदगी की विरासत है जिस से आने वाली पीढ़ी संभालती भारत में अपने स्थान पर रहकर तो यह संभव है वरना विदेश जाने पर सब कुछ छूट जाता है।

ये धनतेरस कुछ खास हो दिलों मैं खुशियां घर मैं सुख का वास हो हर मोती पर आपका ताज़ हो मिटे दूरियां सब आपके पास हो ऐसा धनतेरस आपका खास हो।

माँ लक्ष्मी सब पे अपनी कृपया बनाइए रखे जय माँ लक्ष्मी शुभ धनतेरस लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो गणेश का निवास हो और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

सच्चा धन वह है नहीं जिसे चाहते लोग वाँछित सुविधाएं तथा जीवन के सुखभोग प्रेम दया सद्भावना का मन में हो योग सच्चा धन शिक्षा तथा तन भी हो नीरोग।

सोने-सा हो आपका जीवन अच्छा बना रहे तन-मन ठीक हो आपके सभी बिगड़े काम इस धनतेरस मेरा शुभ प्रणाम।

आती है दिवाली से एक दिन पहले करती है पैसो की बारिश कहेते हे हम इसको धनतेरस ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त। - Dhanteras shayari Hindi

मुझे यह भी चाहिए और मुझे वो भी चाहिए इस बाज़ार में मौजूद, मुझे सब कुछ चाहिए शास्त्रों और हमारे बड़े बूढ़ों ने दी एक शिक्षा संतोष ही है सच्चा धन, भूलना नहीं चाहिए।

आज से शुरू हुआ त्योहारों का सिलसिला हर चेहरा दिखाई देता एकदम खिला-खिला।

आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की खुशियों की न रहे कोई कमी मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को मुबारक हो धनतेरस।

हर त्यौहार की अपनी खासियत है उसकी अलग ही होती रंगत है धनतेरस पे सोना-चांदी चमकता ये नज़ारा बहुत ही अच्छा लगता।

कहे चाहे कोई कुछ भी धन तो है ही सबका ही चहेता धनवान बनने का खवाब यहाँ हर कोई देखता।

ये धनतेरस कुछ खास हो दिलों में खुशियां घर में सुख का वास हो हीरे मोती पर आपका राज हो मिटे दूरियां सब आपके पास हो हैप्पी धनतेरस।

 

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Chhoti Diwali Shayari पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए Chhoti Diwali Quotes Shayari Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और स्टेटस के माध्यम से शेयर कर सकते है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments