Ad Code

Diwali Wishes, Status, Quotes For Friend In Hindi

Diwali Wishes For Friend: दिवाली के इस दिन दोस्तों को विश न करे ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। हमारे जिंदगी बहुत आसान हो जाती है जब आपके साथ एक सच्चा और अच्छा दोस्त होता है। कहते है की जीवन में एक ऐसा दोस्त जरूर बनाओ जिसको आप रत के 2 बजे भी कॉल कर सके और वह आपके लिए हमेशा तैयार रहे। एक व्यक्ति के जीवन न जाने कितनी परेशानी आती  है लेकिन वह हर किसी से नहीं कह पाता लेकिन एक दोस्त ही होता है जिसके साथ वह सारी चीजे शेयर कर सकते है।

Diwali Wishes For Friend Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए Diwali Wishes for friend जुड़े सबसे अच्छे मैसेज और शायरी साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सके हो तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है सबसे अच्छे Diwali Wishes In Hindi की ओर।

Diwali Wishes in Hindi

तू ही मेरा फटाखा तूं ही प्यारा बम तूं ही अपना राकेट तूं ही मेरा प्यार देखों फिर से आ गया है ये रोशन त्योहार आपकों बधाई हो यह दिवाली का त्योहार शुभ दीपावली। 

जीवन में नई खुशियां लाना दुख दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना सबको गले लगाना। 

जिंदगी में दौलत कम होगी तो चलेगा लेकिन दोस्त दिलदार होने चाहिए। 

आप का दोस्त आपका प्यार ले कर आया दिवाली की बहार।

सरस्वती के साथ-साथ तुम पर लक्ष्मी जी की भी कृपा बनी रहे करते हैं हम दुआ ऐसी तुम्हारी जीवनी रहे। - Diwali Wishes

भले ही इस खुशी के अवसर पर मैं आपसे दूर हूँ इस दीपोत्सव की आपकों प्यार भरी बधाई भेज रहा हूँ। 

दिवाली की लाइट करे सबको डिलाइट पकड़ो मस्ती की फ्लाइट और धूम मचाओ आल नाइट

दोस्त ऐसे बनाना जो तुम्हारी खुशी में तुमसे ज्यादा खुश हो और तुम्हारे गम में तुमसे ज्यादा दुखी। 

इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये एक कोने में एक दिया जलाना जरूर जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये। 

दोस्त ना हो लाइफ में तो फीका रहता है जीवन का रंग सभी दोस्तों को शुभ कामना है मेरी दीवाली की जो लाये मेरी जिंदगी में उमंग।

बिना दोस्त कैसे ये दिवाली मनाएं गम में खुशियों के दीप कैसे जलाएं दीपक की लोह से जगमगाता रहे दिल कह दे इन दीपकों से दिवाली न मनाएं। 

अच्छे कैमरे तो किसी के भी पास मिल जाते हैं लेकिन अच्छी फोटो निकालने वाले दोस्त किस्मत से ही मिलते हैं। 

सच्चा दोस्त वही होता है  जो हमे कभी गिरने न दे वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे। - Hindi Diwali Wishes for friend

सच्ची दोस्ती रूह से होती है भले ही मुलाकात ना हो फिर भी दोस्ती कम नहीं होती है। 

तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए। 

हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी आँखे कुछ नम तो रहेगी ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे, हमेशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी ।

सच्ची दोस्ती में उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता जहां दिल और विचार मिलते हैं वही सच्ची दोस्ती होती है।

अपनी दोस्ती को देखकर दुनिया जलती है पर यह दोस्ती हमेशा ही यूँ ही चलती है। दोस्तों को हैप्पी दिवाली। 

सच्ची दोस्ती वही है जो जान से ज्यादा जुबान की कीमत रखें। 

खराब समय में साथ देने वाले ही सच्चे दोस्त होते है। मेरे सच्चे दोस्त यारों को दिल से दिवाली की शुभकामनाएं!

दोस्त ऐसा हो जो आपको नंबर और नाम से नहीं आपकी आवाज से आप को पहचान ले। 

सच्चा, प्यार करने वाला और ईमानदार दोस्त ढूँढना मुश्किल होता है लेकिन जिसको मिल जाता है, जीवन में खुशियों के चार चाँद लग जाते है।

जिंदगी में एक दोस्त कृष्ण जैसा होना ही चाहिए जो भले ही तुम्हारे लिए युद्ध ना करें लेकिन सच्चा रास्ता दिखा सके। 

दोस्तों के बिना अधूरा रहता है जिंदगी का स्वाद जब दोस्त दूर जाते है तो बहुत आती है उनकी याद। 

दोस्ती ईतनी गहरी होनी चाहिए कि कभी अकेले दीख जाओ तो देखने वाले बोले अरे ! आज अकेले कैसे? - Friend Diwali Wishes in Hindi

बचपन के दोस्तों की बात ही अलग है जब वो साथ होते है तो उनका मजा ही अलग है। बचपन के दोस्तों को दिवाली मुबारक हो। 

जिंदगी में जब डिग्रियां हासिल कर ली तब पता चला की असली मस्ती करने के लिए एक भी डिग्री काम नहीं आती सिर्फ सच्चे दोस्त ही काफी है।

सारे दोस्त सलामत रहे मेरे ऐसी करता हूँ भगवान से दुआ बड़ा अच्छा लगता है जब सोचता हूँ कि मेरा दोस्ती आपसे हुआ।

आंसू आपके हो और दिल किसी और का रोए तो समझ लेना की दोस्ती असली डायमंड से भी कीमती है।

खुशियों के दीप जलें जिंदगी में चेहरे से कभी दूर ना हो मुस्कान हर पल यही चाहूँ कि तू सदा खिलखिलाती रहे मेरी जान। दीपवाली मुबारक हो दोस्त को!

दोस्ती प्यार से भी बड़ी क्यों होती है? क्योंकि प्यार में तो शर्तें और डिमांड होती है लेकिन दोस्ती में ना कोई शर्त ना डिमांड होती है बस दोस्ती की सच्चाई होती है। 

बिना रिश्ते की भी रिश्ता निभा ले वो लोग दोस्त कहलाते हैं होते हैं वो लोग खुशनसीब जो ऐसे दोस्त पाते हैं। - Diwali Wishes in Hindi For Friend

जिसके सामने सिर्फ मुस्कुरा ही न सके बल्कि रो भी सके अगर ऐसे दोस्त जिंदगी में मिल जाए तो जीने का कुछ अंदाज ही बदल जाए। 

जिंदगी के हर मोड़ पर अपनी बातों से हंसाते हैं सच्चे दोस्त वो होते है जो जिंदगी भर साथ निभाते हैं।

आखिरी शब्द: 

आशा करता हूँ की आपको यह Diwali wishes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए Diwali Wishes Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और स्टेटस के माध्यम से शेयर कर सकते है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments