Guru Nanak Jayanti Wishes: गुरु नानक सीखो के सबसे प्रथम गुरु थे जिन्होंने सीखो को मागदर्शन दिखाया। उनकी जयंती नवंबर में बनाई जाती है और इस बार यह जयंती 8 नवंबर को पड़ रही है। दिन मंगलवार का है और काफी अच्चा दिन है। गुरुनानक के बारे में सभी सिख जानते है तो मेरा उनके बारे में कुछ भी कहना उनकी महानता को अपमानित करना होगा।
Guru Nanak Jayanti Wishes Hindi
आज के इस लेख में हमने आपके लिए Guru Nanak Jayanti जुड़े सबसे अच्छे मैसेज और शायरी साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सके हो तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है सबसे अच्छे Guru Nanak Jayanti wishes की ओर।
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म हमे सदा दिखाएँगे राह वाहे गुरु के ज्ञान से, सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे।
तुमने सिखाया उंगली पकड़कर चलना तुमने बताया कैसे गिरने पर है संभलना तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे गुरु पूरब बीते प्रभु नाम में। हैप्पी गुरु नानक जयंती।
खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो।
हो लाख-लाख बधाई आपको गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा दीये का बाती संग रिश्ता जैसा।
राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए, वाहेगुरु जी दा खालसा वाहे गुरु जी दी फ़तेह, हैप्पी गुरु नानक जयंती।
गुरु नानक जयंती के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में परनाम मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण आपसे से सीखा और जाना आप को ही गुरु माना, सीखा सब आपसे हमने कलम का मतलब भी आपसे जाना गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए, बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है।
सतगुरु सब दे काज संवारे आप सब को प्रथम सिख गुरु नानक देव जी के जनम दिवस की हार्दिक बधाइयां।
नानक नीच कहे विचार वारेया ना जावाँ एक वार जो तुध भावे साईं भली कार तू सदा सलामत निरंकार।
कोई उसे तर्क द्वारा नहीं समझ सकता, भले वह युगों तक तर्क करता रहे।
शांति का पढ़ाया पाठ अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय हैं प्यार।
नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत दा भला धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगमन पुरब दी लख लख वधाई!
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले ऐसी कामना है हमारी, गुरु की कृपा से आएगी घर घर में ख़ुशहाली आए।
ज्यो कर सूरज निकलेया तारे छुपे हनेर प्लोवा मिटी ढूंड जग चानन होवा काल तार्न गुरु नानक अइया गुरु नानक देव जी दे प्रकाश उत्सव दी लाख-लाख वादाइया।
गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे तुम बिन जग से मुझे कौन तारे आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको।
भगवान एक है लेकिन उसके कई रूप हैं। वह सभी का निर्माण करता है और वह खुद मनुष्य का रूप लेता है। - Guru Nanak Jayanti
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते।
जिसे खुद पर विश्वास नहीं है वह कभी भगवान पर विश्वास नहीं कर सकता!!
नानक-नानक मैं हरदम करूँ मेरे गुरु को ढूँढती मैं फिरू मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद आँखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूँ।
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह दुनिया कठिनाईयों से भरी है जिसे खुद पर भरोसा होता है वही विजेता कहलाता है। गुरु नानक जयंती की हार्दिक सुभकामनाएँ |
यह दुनिया सपने में रचे हुए एक ड्रामे के समान है भगवान उन्हें ही मिलते है जो प्रेम से भरे हुए है धन को जेब तक ही स्थान देना चाहिये अपने हृदय में नही सिर्फ वही शब्द बोलना चाहिए जो, शब्द हमे सम्मान दिलाते हो ना मै बच्चा हु ना एक युवक हु ना पौराणिक हु और ना ही किसी जाति से हु भगवान पर वही विश्वास कर सकता है जिसे खुद पर विश्वास हो बंधुओ हम मौत को बुरा नही कहते यदि हम जानते की मरा कैसे जाता है चिंता से दूर रहकर अपने कर्म करते रहना चाहिए।
वाहे गुरू पूरी उम्र आपकी चरणों में गुजर जाए दीया ऐसा जले कि ज्ञान की पूंजी से झोली भर जाए संघर्षों की लहरों पर अनवरत चलते क्षुब्ध नाविक हम बांह पकड़ना ऐसे कि संसार रुपी सागर पार हो जाए। - Hindi Guru Nanak Jayanti Wishes
जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ तो बोलो क्यों करूँ मैं टेंशन की बात उनकी वाणी मीठी लगती मुझे उन बिन कोई मंजिल ना सूझे मुझे।
हर ताले की चाबी है उसके हाथ में मेरे गुरुनानक की कृपा है जिसके साथ में, गुरु पर्व की लख लख बधाइयां।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Guru Nanak Jayanti पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए Guru Nanak Jayanti Wishes साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और स्टेटस के माध्यम से शेयर कर सकते है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.