Lakshmi Pujan Shayari: लक्ष्मी जी का पूजन कोई साधारण पूजन नहीं होता है बल्कि खुद धन के देवी लक्ष्मी की पूजा होती है। दीपवाली के इस पर्व पर अगर लक्ष्मी जी की पूजा कोई व्यक्ति नहीं करता तो उसके घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता है और इसलिए दिवाली वाले दिन हर किसी को माता लक्ष्मी जी की पूजा अनिवार्य करना चाहिए और उनके नाम से दीपावली का त्यौहार प्रारम्भ करना चाहिए।
Lakshmi Pujan Shayari in Hindi
आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Lakshmi Pujan Shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है माता Lakshmi Pujan Shayari की ओर।
माँ लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो पूरे परिवार में खुशियों का वास हो घर में सुख-शांती का निवास हो आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
घनर घनर बरसे जैसे घटा वैसे ही हो धन की वर्षा मंगलमय हो यह त्यौहार भेंट में आये उपहार ही उपहार।
उत्सव जय माँ लक्ष्मी का प्राप्त हो आपको आशीर्वाद और प्यार धन धान्य से भरा रहे घर सदा बढ़ता रहे कारोबार।
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने चांदी से भर जाये आपका घर बार जीवन में आये खुशियाँ अपार शुभकामना हमारी करे स्वीकार।
देवी लक्ष्मी की भक्ति का दीप आपके घर सदैव जलता रहे सुख समृद्धि धन वैभव का लाभ सदैव आपको मिलता रहे।
लक्ष्मी अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसायें लक्ष्मी पूजन की आपको हार्दिक शुभकामनायें। - Lakshmi Pujan Shayari
आशीर्वाद बड़ो का, प्यार दोस्तों का दुआएं सबकी करुणा माँ की।
मिठाई नमकीन पटाखे और दिए दीवाली की सुनहरी रात आई है लक्ष्मी पूजन में लीन हो जाए आज एक साल बाद रौशनी आई है।
दीपावली का शुभ त्योहार,लाए आपके घर में सुख शांति और खुशियों से झोली भर जाए।
लक्ष्मी भी उसी घर निवास करती है जिस घर कन्या का सम्मान होता है।
पूरा करती जीवन की सारी कमी जय जय जय हो माँ महालक्ष्मी।
देवी महालक्ष्मी की कृपा से आप के घर में हमेशा अमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को लक्ष्मी पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं।
कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार सुख सम्पति मिले आपको अपरम्पार इस दिवाली पर माता लक्ष्मी जी आपकी सभी तमन्नाएं करे स्वीकार।
माँ लक्ष्मी आये आपके द्वार लेकर सुख समृद्धि की बहार इस दिवाली पर माता लक्ष्मी करे आपकी हर ख्वाहिश स्वीकार।
Lakshmi Ji Ki Shayari
चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ अपने घर को खूबसूरती से सजाओ आज की रात फटाके जलाओ ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ।
धन की देवी सदैव ज्ञान की देवी के साथ ही आती हैं जैसे एक हो दिया तो दूसरा बाती है।
माँ लक्ष्मी का जिस घर में वास होता है वहाँ सुख-समृद्धि का एहसास होता है।
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार माता करे आपकी हर कामना स्वीकार दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो। - Lakhsmi Pujan Shayari in Hindi
दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार।
पूजा की थाली रसोई मे पकवान आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा मुबारक हो आपको दीवाली मुबारक हो।
पैसों के विषय में दिन-रात सोचने से क्या मिलेगा रे पगले सोचना ही है तो लक्ष्मी की प्रसन्नता के विषय में सोच तेरा जीवन सफल हो जाएगा।
अगर आप चाहते है जीवन में दुःख ना आये तो माँ लक्ष्मी की कृपा से प्राप्त धन को दान में लगाये।
आपके घर में धन की बरसात हो लक्ष्मी क वास हो संकटों का नाश हो शान्ति का वास हो।
Mata Lakshmi Pujan Quotes & Shayari
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा घर परिवार समाज में बनोगे सरताज यही कामना है हमारी आप के लिए लक्ष्मी पूजन की शुभकामनायें।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या सजी हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं।
लक्ष्मी जी का साथ हो सरस्वती का सदैव आशीर्वाद हो फिर जीवन में किसी और चीज की कमी नहीं रह जाती।
माँ लक्ष्मी की ‘अर्चना’ का पर्व है माँ के अष्ट रूपों की ‘भक्ति’ का पर्व है माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व है हृदय में भक्ति जगाने का पर्व है।
एक दिया गणेश जी के नाम का,एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का,एक दिया मेरी इस शुभकामना का सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा। - Hindi Lakshmi Pujan Shayari
घर धन संपत्ति वैभव मांगने से बेहतर है मां लक्ष्मी की भक्ति मांगना।
माँ लक्ष्मी को रोम-रोम में बसाना है माँ की भक्ति में डूब जाना है माँ के चरणों में बीते पूरा जीवन ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना है।
मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना जीवन में नए खुशियों को लाना दुख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना सबको गले लगाना।
बस जाना माँ तुम मेरे रोम रोम में यह शरीर जब भक्ति में डूब जाएगा तेरा सहारा मिल जाने से यह बालक भव बाधा तर जाएगा।
गरीबों की गरीबी दूर कर दो माँ जरूरतमंदों की झोली भर दो माँ अपने ममतामयी हाथों को भक्तों के सिर पर रख दो माँ।
आज दिवाली मनाने से पहले उन वीरों को शहीदों को भी याद करें जो दिन रात हमारे चैन सुख के लिए सीमा पर मर मीट रहे हैं।
कितनी ही देवियों को मना लो किंतु लक्ष्मी जी के माने बिना दुख दरिद्रता दूर नहीं होती।
ज्ञान प्राप्ति के बाद प्राप्त धन या परिश्रम से प्राप्त धन इंसान के पास लम्बे समय तक टिका रहता है।
दीपक की रोशनी पटाखों की आवाज सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार चन्दन की खुशबू अपनों का प्यार मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।
Lakshmi Wishes in Hindi
जहां कर्म से भाग्य बदलते श्रम निष्ठा कल्याणी हो धन देवी की कृपा से उस घर में वैभव की बारिश हो।
माँ के चरणों में शीश हमेशा झुकी रहे महालक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे।
दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।
जब आप कर्म का फावड़ा चलाओगे तब अपने निकट मां लक्ष्मी को पाओगे।
उस इंसान की ख्वाहिशें कभी नही रोती है जिस इंसान पर महालक्ष्मी की कृपा होती है।
इस दिवाली जलाना हजारों दिए खूब करना उजाला खुशी के लिए एक कोने में एक दिया जलाना जरूर जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
करता हूं मैं नित्य पूजा अब तो मां स्वीकार करो अधम अबोध बालक हूं अपनी कृपा का पात्र करो।
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार दीपक की रोशनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना ईद हो या हो दिवाली बस खुशियों से मनाना।
पूर्ण होते सारे काज मिल जाए जो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Chhoti Diwali Shayari पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए Chhoti Diwali Quotes Shayari Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और स्टेटस के माध्यम से शेयर कर सकते है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.