Ad Code

World Cancer Day Quotes, Shayari, Status in Hindi

World Cancer Day Quotes: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो लोगो का घर उजाड़ देती है। आमिर को फ़क़ीर बना देती है। लोगो से उनके परिवार का हिस्सा छीन लेती है। कुछ लोगो में यह बीमारी जनम से पाई जाती है तो कुछ लोग धूम्रपान का सेवन करकर इस बीमारी को आमंत्रण देते है। कैंसर पीड़ित व्यक्ति के सर पर हमेशा मौत का साया रहता है और वह व्यक्ति हर उस पल को अच्छे से जीने का प्रियस करता है।

World Cancer Day Quotes in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे World Cancer Day Quotes साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल  मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है World Cancer Day Quotes in Hindi की ओर। 

World Cancer Day Quotes

मौत का दूसरा नाम कैंसर हैं इसे नज़र-अंदाज़ ना करे।

माना मैं कैंसर से लड़ नहीं सकता हूँ मेरे अपनों के सांत्वना पूर्ण शब्दों ने मेरा हौसला बढाया है और मैंने एक अजीब से सुकून का एहसास पाया है। 

तम्बाकू छोड़ कर, खाओ सेब अनार आयु बढ़ाने का सपना अपना कर लेना साकार। 

आओ विश्व कैंसर दिवस पर संकल्प ले गुटखा, तम्बाखू बीडी से रहेंगे दूर। 

कैंसर को हराना है, हारना नहीं सभी को समझाना है घबराना नहीं।

बीमारी नहीं महामारी है कैंसर दुनिया पर भारी है। 

आप जल्द ही आपके लिए एक दया भी नहीं कर सकते कभी नहीं पता कि कितनी देर हो जाएगी। 

दारू पिने से तो दरिद्रता आती हैं और तम्बाकू से बीमारी इनसे दूर रहो मत दिखलाओ यारी !

कैंसर को अगर हैं बुलाना तो गुटखा तम्बाखू खाना और फिर मौत को गले लगाना। - Cancer awareness world cancer day quotes

कैंसर की वजह से कमजोर हूं कम खाता पीता हूं पर सुन ऐ जिन्दगी एक पल में मैं सदियां जीता हूं। 

समय तेरे पास जब बहुत कम हो तो पल में सदियाँ जीने का हौसला रख आस्था उस खुदा ईश्वर पर रख।

तम्बाकू की आदत यानी कैंसर को दावत !

धुम्रपान कर धुंएँ में जिन्दगी को न उड़ायें खतरनाक कैंसर से खुद को बचाएं। 

सब्र की इम्तिहान लेती है ये बीमारी अपनों को तोड़ देती है ये परेशानी दिल और दिमाग में जद्दोजहद चलती है अपनों की पहचान इसी समय चलती है।

छोटी चीज़ों का आनंद लें, एक दिन के लिए आप देख सकते हैं वापस जाना और महसूस करना कि वे बड़ी चीजें हैं।

तम्बाकू खाकर पान चबाकर बढ़ाना चाहते हो लोगों में मान लेकिन ये मत भूलों तम्बाकू से कैंसर होगा बीमारी !

लफ्ज़ों में क्या बताऊ मैं कहाँ खड़ा हूँ सबसे बड़ा जंग लड़ रहा हूँ और जिन्दगी के नाजुक दहलीज पर खड़ा हूँ।

कैंसर का भी इलाज होता है पर शक का इलाज कोई नहीं होता है।

आँखों के आगे अंधेरा सा छाया है लगता है आखिरी वक्त आ गया है। 

जह़र को चख के परखने की जिद शायद, महोब्बत इसे ही कहते हैं। - World lung cancer day quotes

वो बहुत डरता है तम्बाकू और गुटखे के जहर से दरअसल उसके पिताजी तड़प के मरे थे कैंसर से।

समाज को सुन्दर स्वस्थ बनाना हैं कैंसर को भगाना हैं।

सिगरेट का धुँआ तुझे राख कर रहा है छोड़ इसे क्यों जिन्दगी को ख़ाक कर रहा है।

माना मैं कैंसर से लड़ नहीं सकता हूँ मेरे अपनों के सांत्वना पूर्ण शब्दों ने मेरा हौसला बढाया है और मैंने एक अजीब से सुकून का एहसास पाया है। 

Inspirational world cancer day quotes

कैंसर की वजह से कमजोर हूं कम खाता पीता हूं पर सुन ऐ जिन्दगी एक पल में मैं सदियां जीता हूं।

हौसला रखों तो जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है वरना छोटी सी बीमारी भी भारी पड़ जाती है। 

जंग जीतने की खातिर बहुत कुछ सहना पड़ता है सह कर इतना सब कुछ खुद से भी लड़ना पड़ता है अल्हड़ जवानी मे भी बूढा सा वो दिखता है मजबूत हौसला लेकर के वो चलता फिरता रहता है जंग जीतने की खातिर बहुत कुछ सहना पड़ता है। 

छोटी चीज़ों का आनंद लें, एक दिन के लिए आप देख सकते हैं वापस जाना और महसूस करना कि वे बड़ी चीजें हैं। 

कैंसर का मतलब मौत नहीं और मौत का मतलब जिंदगी का अंत नहीं फिर किसी और दुनिया में आओगे कुछ ख्वाहिशों और उम्मीदों के पीछे दौड़ जाओगे। 

कैंसर मरीज को एक बार आनंद फिल्म जरूर दिखाए जिन्दगी जीने का हुनर और मौत से लड़ने का तरीका पता चला जाएगा। 

माँ को हमने लड़ते हुए देखा है दर्द से परेशान हो कर टूटते हुए देखा है ये कैसी परीक्षा है भगवान कुछ समझ में नहीं आती अच्छे लोगों के साथ ही ये परेशानी क्यों आती। 

जिसपे किस्मत मेहरबान हो एसा सख्स कहा है ? मेरे ख्याल से वो ही जिसे अपनी मौत का वक्त पता है चुनना अभ तुझे किस रास्ते जाना है ऐ ज़िन्दगी तू नहीं फिर भी कितनी खूबसूरत यहा है।

आप सिगरेट नहीं जलाते बल्कि सिगरेट आपको जलाती है। - Cancer awareness day quotes

कर्क, क्षय, कैंसर रोग नाम है उसका अदृश्य होकर वार करना काम है उसका घात लगाए बैठा है शरीर के भीतर घर करके कि पार कैसे पायेंगे इस अदृश्य छलिया बेरी से जीना सिखा रहे है जीने का सलिका सिख कर।

गुटका पान, मसाला खाकर यहाँ-वहाँ करते पीक घर के बड़े बुजूर्ग, गुरूओं से क्या यह ही सीखी सीख।


 

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह World Cancer Day Quotes & Shayari पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए World Cancer Day Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और स्टेटस के माध्यम से शेयर कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments