Good Morning Quotes Heart Touching, Shayari, Status, Wishes, Images in Hindi

Good Morning Quotes Heart Touching in Hindi: आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Good Morning Quotes Heart Touching in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर सकते हो।

Good Morning Quotes Heart Touching in Hindi

यह शायरी आपको सुभह के सूरज जैसे ही ऊर्जा प्रदान करेंगी। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Good Morning Quotes Heart Touching की ओर।

Good Morning Quotes Heart Touching In Hindi

ख़त्म होने जैसा ज़िंदगी में कुछ नहीं होता हमेशा एक नई सुबह आपका इंतजार करती है। 

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं दे जाएं इतनी खुशियां ये दिन आपको कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए । हमारी और से सुप्रभात। 
Good Morning Quotes Heart Touching In Hindi

निराश कभी ना होना कमजोर आपका वक्त है आप नहीं। सुप्रभात।

सुबह-सुबह नहा धोकर हर किसी को नमस्कार करते हैं यही हमारे संस्कार कहते हैं। 

जो लोग अपनी जिंदगी में कुछ कर गुज़रना चाहते हैं वे मांगने पर नहीं बल्कि सुबह जागने और मेहनत करने पर विश्वास करते है। 

पहले मेहनत काम आती है जिंदगी में उसके बाद जो किस्मत में लिखा हो वो सही। सुप्रभात।Good Morning Quotes & Status Heart Touching In Hindi

एक बात बताएं ये जो पल है न इसे तुम खुल के जी सकते हो पर अफ़सोस के पीछे गए कल और आने वाले कल से तुम्हे फ़ुरसत कहाँ। 

बिना किताबों के जो पढा़ई सीखी जाती है उसे ही तो जिंदगी कहते हैं । 

भय एक मन में उपजा मनगढंत प्रेत है इसे तुरंत नष्ट करने से ही आराम मिलेगा। सुप्रभात।

जब जागोगे तभी ये सुबह तुम्हारा स्वागत करेगी जैसे तुम वैसे ही सुबह तुम्हारे साथ करेगी। 

अगर तुम में काबिलियत है तो इस ज़िंदगी से अपने हिस्से की ख़ुशी मांग के लो। 

सब साथ छोड़ दें कोई बात नहीं तुम थोड़ा धैर्य और मेहनत करो मंजिल खुद ब खुद बनती चली जाएगी। Good Morning  | सुप्रभात।

कुछ भी हो मुश्कुराते रहो इस बुरे वक्त का भी बुरा वक्त आएगा तेरी भी रात ख़त्म होगी और नया कल आएगा। Good Morning Quotes & Images Heart Touching

एक अच्छे दिन और एक बुरे दिन में बस आपकी सोच का फ़र्क होता है और यह आपकी सोच पर निर्भर करता है कि आज का दिन अच्छा है या बुरा। 

कि कहते है ना कर्म की गठरी लाद के जग में फिर इंसान जैसा करे वैसा भरे विधि का यही विधान कर्म करे किस्मत बने जीवन का ये मर्म प्राणी तेरे भाग्य में तेरा अपना कर्म। सुप्रभात।

दिन और रात की तरह अपनी कहानी का शुरुआत और अंत ढूंढ रहा हूँ कुछ लिख रहा हूँ कुछ देख रहा हूँ सुबह की पहली किरण को अपने हाथों से छू रहा हूँ। 

जिन लोगों को अपनी बातों से लोगो का दिल जीतना आता है वे जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकते हैं। 

मनुष्य अपने गुणों से आगे बढ़ता है ना की दुसरो की कृपा से मनुष्य धन अथवा कुल से नहीं अपने स्वभाव और आचरण से महान बनता है।

महंगे हम नहीं वो होते जा रहे कुछ इस तरह वो हमसे दूर होते जा रहे। 

परिस्थितियां चाहे जो भी हो हमेशा मुस्कुराते रहिए क्योंकि जो व्यक्ति मुस्कुराता है वो हर तस्वीर में कमल की तरह नजर आते हैं ।

योग करे या ना करे पर जरुरत पड़ने पर एक दूसरे का सहयोग जरूर करें। सुप्रभात।Good Morning Quotes & Shayari Heart Touching

कामयाब वही होते है जिन्हें अपने अंदर की कमी दिखती है। 

तन से नहीं बल्कि मन से खूबसूरत दिखने वाला शख्स बनिए। 

बड़े सपने देखे है तो मुश्किलें भी बड़ी पार करनी पड़ेगी। 

सुबह और कामयाबी दोनों ही एक जैसे है क्योंकि सुबह और कामयाबी दोनों ही मांगने पर नहीं समय पर जागने से मिलते है। 

हमें भी इस ज़माने में उड़ना है लेकिन पतंग की तरह नहीं पंछी की तरह। Good Morning Quotes Heart Touching Hindi

हमने तो बस इज़्ज़त कमाई है क्योंकि पैसों से इज्जत नहीं कमाया जा सकता लेकिन पैसा तो किसी भी तरह कमाया जा सकता है। 

शिकायत इतनी सी है उनकी की हम उनकी परवाह नहीं करते जब करते थे उनकी परवाह तब वो परवाह नहीं करते थे। गुड मॉर्निंग। 

ऐ दोस्त आसमां में मत ढूंढ अपने सपनों को, सपनों के लिए ज़मीं भी जरूरी है। गुड मॉर्निंग। 

अगर कल का दिन अच्छा नही था तो रुकिए नहीं क्या पता आपकी जीत का सिलसिला अभी से शुरू ही होने वाला है। Good Morning Quotes Heart Touching .

 

आखिरी शब्द: 

आशा करता हूँ की आपको यह Good Morning Quotes Heart Touching in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Good Morning Quotes Heart Touching साझा किये है। अगर आपको यह कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर भेजिएगा।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments