Aaj Ka IPL Kaha Khela Jayega: हेलो दोस्तों अगर आप आज जानना चाहते हो कि आज का जो IPL Match कहां खेला जाएगा और किसके बीच में खेला जाएगा तो आज मैं आपको बताने वाला हूं इसी मैच के बारे में। बारहवीं season का जो इंडियन प्रीमियर लीग जाने की आईपीएल का जो शेड्यूलिंग है वह जारी कर दिया गया है और इसका जो पहला मैच कब होगा। 31 मार्च को चयन दोस्तों एंड जो खेला जाएगा वह खेला जाएगा Gujarat Titans और चेन्नई chennai superkings के बीच में मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।
इस मैच के अंदर और Mahendra Singh Dhoni और Hardik Pandya एक दूसरे का सामना करेंगे और दोनों की जो मैच है वह अध्भुत रूप में आपको देखने को मिलेगी। अगर मैं बात करूं Final Match का फाइनल मैच खेला जाएगा। आईपीएल का 28 मई को कहां से दिन है इस मैच के लिए लेकिन इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में होगा दोस्तों।
Aaj Ka IPl Match Kaha Khela Jayega List
- मेज़बान (Host) - इंडियन प्रीमियर लीग 16 (Indian Premier League 16)
- आईपीएल 2023 (IPL 2023 Schedule) - 31 मार्च 2023 से 28 मई 2023
- आईपीएल प्रारंभ तिथि (Start Date) - 31 मार्च 2023
- मेजबान देश (Country) - भारत
- आयोजनकर्ता (Organizer) - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)
- प्रारूप (Format) - टी20 (20 ओवर क्रिकेट लीग मैच)
- टीमें (Teams) - 10
- कुल मैच (Total Matches) - 74
- आईपीएल वर्तमान विजेता (IPL Current Winner) - गुजरात टाइटंस
- रनर-अप (Runners-up) - राजस्थान रॉयल्स
- आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) - www.iplt20.com
GT Vs CSK IPL 2023 Live – आईपीएल का आगाज गुजरात और चैन्नई भिड़ेगी, जानिए कहां व् कब होगा ये मैच
चलिए आपको बता दें कि इस पूरे Tournament में कितनी टीम खेली जाएंगी। तो इस पूरे Tournament में 10 टीमें खेली जाएंगी जिनके बीच में 72 दिनों में 70 डिगना चुंगे चियां दोस्तों एंड 4:00 पर ऑफ मैच भी खेले जाएंगे अगर हम बात करो टोटल संख्या की तो टोटल संख्या यह बनी थी 74 मैचों की जो 18 वनडे खेले जाएंगे।
चलिए बात करते हैं कि यह जो मुकाबले होने वाले हैं सारे के सारे जाने की जो IPL खेला जाएगा वह कितनी मैदानों पर खेला जाएगा और कौन-कौन से मैदान होने वाले इस पूरे के पूरे IPL के अंदर तो यह जो पूरा मुकाबला होगा ही होगा बारे में दानों के ऊपर जीजा दोस्तों है जिसमें से सात मैदान हमारे घरेलू ना जाने कि हिंदुस्तान के होंगे और साथ में दान विपक्षी देश के होंगे यानी कि जो विपक्षी टीम है हमारी उनके मैदान में यह आईपीएल खेला जाएगा दोस्तों
आखिरी शब्द:
मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा जहां हमने Aaj Ka IPL Kaha Khela Jayega के बारे में विस्तार से बताया है और आप इसकी मदद से आईपीएल को देख सकते हो।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ साझा करें ताकि उन्हें भी इस Aaj Ka IPL Kaha Khela Jayega के बारे में पता चल सके।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.