Ad Code

Happy Holi Shayari For Bhabhi, Wishes, Quotes, Images In Hindi

Happy Holi Shayari For Bhabhi in Hindi: आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Holi Shayari For Bhabhi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर सकते हो 

Happy Holi Shayari For Bhabhi In Hindi

होली के रंगो के साथ आप भी रंग जायेंगे और इन शायरी को भेजके लोग इस दिन की शुभारम्भ मनाएंगे। 

Happy Holi Shayari

रंग गुलाल से खिलता रहे आपका चेहरा जीवन में नई खुशियां लेकर आए होली का सवेरा होली की बहुत-बहुत मुबारक हो। 

भैया के हाथों से अपने गालों पर प्यार का रंग लगाएं मेरी तरफ से भाभी को होली की हार्दिक बधाई। भाभी जी को होली की शुभकामनाएं। 

न मारो पिचकारी मोरे देवरा दुइ पइसा कै रंग तुम्हारो रंग तुम्हारो हां रंग तुम्हारो सौ रूपया कै सारी न मारो पिचकारी। 

होली का त्यौहार है आया भाभी जी बच के रहना रंगों से मैं आपको रंग दू तो गुस्सा मत होना। 

आया है होली का त्यौहार आई है रंगों की बौछार प्रार्थना करता हूं ईश्वर से आपके जीवन में खुशियों की बहार।

मेरी भाभी, घर की रानी हैं वो करती अपनी मनमानी हैं काम बताओ तो चिढ़ जाएंगी शॉपिंग कराओ तो खिल जाएगी। भाभी जी को होली की शुभकामनाएं। 

होरिहारन कै कवन भरोसा कवन भरोसा हां कवन भरोसा कइ डारईं गद्दारी न मारो पिचकारी। 

Happy Holi Shayari For Bhabhi In Hindi

आप हो मेरी प्यारी भाभी आप पे हक है मेरा देखना कर दूँगा मैं गुलाबी ये आपका प्यारा चेहरा। 

फागुन का महीना आया है होली का त्यौहार लाया है देवर की तरफ से लाडली भाभी को बहुत-बहुत बधाइयां है।

हमेशा प्यार मोहब्बत हो जीवन में शहद की भांति मीठी रहे आपकी बोली दुआ करता हूं भगवान से सदा खुशियों से भरी रहे आपकी झोली भाभी जी को होली की शुभकामनाएं। 

भाभी जब तुम अंगडाई लेती हो तो भैया का दम निकल जाता हैं कितनी जालिम हो आप, डियोडरेंट लगाने में तुम्हारा क्या जाता हैं।

रंगों की बरसात में सदा खुशियों से झूमता रहे आपका संसार हमारी तरफ से मुबारक हो आपको होली का यह पावन त्यौहार।

सदा हंसती मुस्कुराती रहो आप कभी कम न हो खुशियों की बौछार रंग-गुलाल की फुहारों के साथ मुबारक हो आपको होली का त्योहार भाभी जी को होली की शुभकामनाएं। 

कल तो पड़ोस की भाभी बहुत मेहरबान थी, बोली जो चाहिए माँग लो मैंने भी मोके का फायदा उठाया और कहा Wifi का Password दे दो। 

आपके आने से बदल गए है भैया के तेवर होली की बधाई दे रहा है आपको आपका प्यारा देवर।

आप हो मेरी प्यारी भाभी आप पर हक है मेरा देखना कर दूंगा मैं गुलाबी आपका ये प्यारा चेहरा भाभी जी को होली की शुभकामनाएं। 

भाभी जी के लिए कुछ भी कर सकता हूँ उनके लिए जी और मर सकता हूँ फिर भी भाभी खुश नही हुई तो कोई गम नही ये फार्मूला दूसरी भाभी पर ट्राई कर सकता हूँ। 

चारों तरफ उड़ रहा गुलाल पिचकारियों से बह रही रंगों की धार वसंत ऋतु की बहारों के साथ आया है होली का त्यौहार। भाभी को होली की शुभकामनाएं। 

जुल्फ़े उसकी है काली वो हैं परियों की रानी उसकी हर बात हैं निराली पर क्या कहूँ यार जो हैं तुम्हारी भाभी वो हैं किसी और की घरवाली। - Happy Holi shayari

यह आशीर्वाद है भगवान का जो आप इस घर में मेरी भाभी बनकर आई मेरी तरफ से आपको होली 2022 की बहुत-बहुत बधाई।

देवर ने कहा भाभी से खा के गुजिया, पी के भंग लगा के थोड़ा गुलाबी रंग बजा के ढोल और मृदंग भाभी होली खेलेंगे हम तुम्हारे संग। 

कभी ना आए जीवन में दुख दर्द सदा रहे खुशियों की बौछार ननद की तरफ से भाभी को मुबारक हो रंगों का त्यौहार।

होली में जब तक हुड़दंग न हो देवर और भाभी का संग न हो। 

भाभी की झोली में सदा भरी रहे खुशियां मोहब्बत और प्यार सुख समृद्धि की दुआओं के साथ मुबारक हो होली का त्योहार।

भाभी हो हमारी हमसे क्या शर्माना रंग लग वालो गालो पर, हमसे क्या घबराना आपका प्यारा देवर हु। 

हमेशा मचाते रहो धमाल चाहे आज हो या कल होली पर दुआ है मेरी आप हो हर क्षेत्र में सफल। हैप्पी होली भाभीजी। 

निगाहें, निगाहों से टकरा गई हैं हमारी ये भाभी भी घबरा गयी हैं नहीं अजनबी मैं तो देवर हूँ इन का ये अपने ही देवर से शरमा गयी हैं। 

मेहनत के मार्ग पर चलें जीवन में हर सफलता को पाएं प्यारी भाभी को होली के महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

खुशियों की बौछार से आपके चेहरे पर चमक आएं आपको रंगोत्सव के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Happy Holi Shayari Message For Bhabhi in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Happy Holi Shayari For Bhabhi Message साझा किये है। अगर आपको यह कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर भेजिएगा।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments