Ad Code

Diwali Wishes For Wife 2023: Quotes, Shayari, Status, SMS In Hindi

Diwali Wishes For Wife: एक जीवनसाथी जिंदगी को बहुत खूबसूरत कर देता है और हम सब लड़को के जीवन में वो हमारी बीवी होती है जो हमें सारी खुशियां देती है। अगर आप अपनी पत्नी को खुश करना चाहते हो और दिवाली के दिन खास अंदाज़ में विश करना चाहते हो तो इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Diwali Wishes For Wife साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो। 

Happy Diwali Wishes Shayari For Wife

आगे भड़ने से पहले आपसे निवेदन है की किरपा करके हमारे इस लेख के साथ आखिरी तक बने रहिये जिससे की आप शेयर करने के लिए एक अच्छा सा Diwali Wishes For Wife धुंध पाए। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Diwali Wishes For Wife Hindi की ओर।

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,साँसों में छुपी ये साँस तेरी है। दो पल भी नही रह सकता बिन तेरे, मेरी हर धड़कन, हर दिवाली तेरी है। Happy Diwali 2023 My Wife

आप हीरे, सोना, चांदी, या दुनिया की कोई भी अन्य दौलत खरीद सकते हैं । लेकिन मेरे दिल से दीवाली की शुभकामनाएं पृथ्वी पर कहीं नहीं मिल सकतीं।

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ सामने न सही पर आस-पास हूँ पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ Happy Diwali My Swaetherat

दीवाली के इस मंगल अवसर पर माँ लक्ष्मी आप सभी की मनोकामना पूरी हों, सफलता आपके कदम चूमे, इसी शुभकामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई!

धड़कन मेरी तुमसे है,प्यार मेरा तुमसे है। कैसे बताये तुमको, बिना तेरे यह दिवाली कैसे है।।

इस दुनिया में कुछ भी बदल सकता है, लेकिन तुम्हारे प्रति मेरा प्यार हमेशा के लिए नहीं बदलेगा। मैं तुमसे जीवन भर प्यार करता हूँ..! तुम्हें दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ प्रिय।

जैसे दिये बाती का रिश्ता होता हैं वैसा रिश्ता हम भी बना लेते हैं बन जाये एक दूजे के लिए और इस दिवाली को खुशियों से सजा लेते हैं Happy Diwali My Love।

 

Happy Diwali Wishes for Beautiful Wife

लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास कैसे जग-मग दिए चमके चारों और दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर शुभ दीपावली!

सब मिल गया तुम्हें पाकर,हर गम मिट गया तुम्हें पाकर। सवर गई है हमारी हर दिवाली, आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।। Happy Diwali Dear Wife

गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना कभी रूठ जाऊ तो मना लेना कल का क्या पता हम हो न हो इसलिए जब भी मिलू प्यार से मेरा हाथ थाम लेना Happy Diwali My Love

दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो ऐसे झूम के आये यह दिवाली हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो शुभ दिवाली!

प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां।

दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है। देखा है जब से तुम्हें, मन मेरा तुम्हारे दिल का दिया बनना चाहता हैं।। happy diwali my wife

इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए क्यों हो खफ़ा, ये बयां तो कीजिये अगर हो गई है कोई खता यूँ याद न करके, सज़ा तो ना दीजिये Happy Diwali My Jaan

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले. शुभ दीपावली!

जब होता हूं तुम्हारे साथ तो खुशियों का कोई पैमाना नहीं होता। जब आती है दिवाली तो तुम्हें छोड़कर मेरा कहीं जाना नहीं होता।। happy diwali my wife

जाती नही आँखों से सूरत आपकी जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी महसूस ये होता हैं जीने के लिए पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी Happy Diwali My Jaan

आखिरी शब्द: 

आशा करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा जहाँ हमने बहुत मेहनत करके यह Happy Diwali Wishes For Wife Hindi लिखे है। अगर आपको यह पसंद आये हो तो इन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से Wife ko जरूर शेयर करे जिससे की उनका यह Diwali का पर्व यादमय रहे।
Reactions

Post a Comment

0 Comments